[ad_1]
नवजात
– फोटो : Social Media
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में लोहामंडी स्थित एक हॉस्पिटल में प्रसव के बाद नवजात शिशु को बेचने का मामला सामने आया है। मामले में डॉक्टर सहित तीन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। डॉक्टर पर बच्चे को मृत बताकर डिलीवरी कराने का आरोप है। पुलिस का कहना है कि बच्चा दिल्ली की दंपती ने खरीदा है। एजेंटों के माध्यम से बिक्री की गई। उसकी बरामदगी के लिए टीम लगी है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
जगदीशपुरा थाना क्षेत्र की नीलम बुधवार को पुलिस आयुक्त से गुहार लगाने पहुंचीं। उन्होंने बताया कि आठ महीने की गर्भवती होने पर उन्हें 7 जुलाई को लोहामंडी स्थित ऊषा देवी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। तब हॉस्पिटल की डॉक्टर ने बताया कि गर्भ में बच्चे की धड़कन नहीं है। ऑपरेशन करना होगा। 20 हजार रुपये का खर्च आएगा।
यह भी पढेंः- Agra: भरी तहसील में बहू ने पति व ससुर पर बरसाए लात-घूसें और चप्पल, वीडियो आया सामने
हॉस्पिटल में ही पश्चिमपुरी की रहने वाली माया नाम की महिला मिली। उसने कहा कि बच्चा जिंदा हो तो मुझे दे देना। इलाज का खर्च वो उठा लेंगी। इस पर नीलम तैयार हो गई। माया ने 20 हजार जमा करा दिए। बिना ऑपरेशन के नॉर्मल डिलीवरी से बच्चा पैदा हुआ। उसे कोई समस्या नहीं थी। दो दिन बाद वो बेटे को लेने माया के पास गईं। पता चला कि उसने किसी ज्ञान सिंह को दे दिया है। ज्ञान सिंह ने भी बच्चे को ज्यादा कीमत में दिल्ली के दंपती को बेच दिया। अब वो अपने बच्चे के लिए परेशान है।
एसीपी को दी गई जांच
पुलिस आयुक्त ने एसीपी लोहामंडी दीक्षा सिंह को जांच के आदेश किए। एसीपी ने बताया कि मामले में अपहरण, धोखाधड़ी, षडयंत्र, जान से मारने की धमकी सहित अन्य धारा में केस दर्ज किया है। नवजात को दिल्ली में बेचने की जानकारी मिली है। टीम को वहां भेजा जा रहा है।
यह भी पढेंः- दुस्साहस: मथुरा में पराली जलाने की जांच करने गई टीम पर लाठी-डंडों से हमला, जिंदा जलाने की कोशिश
पति को जेल भेजने की दी धमकी
पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। वह थाना लोहामंडी भी गई। मगर, पुलिस ने हॉस्पिटल के डॉक्टर के साथ मिलकर पति को धमकाया। जेल भेजने की धमकी दी। कोरे कागज पर हस्ताक्षर भी करा लिए।
बच्चे हो चुके हैं चोरी
शहर में बच्चों की खरीद-फरोख्त ही नहीं, चोरी के मामले भी सामने आ चुके हैं। ट्रांस यमुना कॉलोनी में घर के अंदर से बच्ची चोरी हो गई थी। लेडी लॉयल अस्पताल से भी बच्ची को चोरी कर लिया गया था। इन घटनाओं का खुलासा नहीं हो सका था।
[ad_2]
Source link