[ad_1]
जयंत चौधरी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने रैपुरा अहीर में नुक्कड़ सभा करते हुए भाजपा सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा राज में पूंजीपतियों की तरक्की हो रही है, लेकिन किसान-गरीब का शोषण हो रहा है। प्रधानमंत्री की गलत नीतियों से महंगाई बढ़ रही है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने नए संसद भवन के उद्घाटन में राष्ट्रपति को भी नहीं बुलाया है। इसके विरोध में हम विपक्ष के साथ हैं, समारोह में शामिल नहीं होंगे। युवाओं में जोश भरते हुए उन्होंने कहा कि ये समरसता अभियान है, मैं यहां वोट मांगने नहीं लोगों के बीच की दूरी खत्म करने आया हूं।
जयंत सभा में ट्रैक्टर पर सवार होकर पहुंचे, इस अंदाज पर युवाओं ने जिंदाबाद के नारे लगाए। वह अरसैना, रैपुरा अहीर, जनूथा, मंगुर्रा, अछनेरा में भी सभा कर युवाओं से रूबरू हुए। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष महेश जाटव, पूर्व जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह बघेल, विधायक गुड्डू चौधरी, चौधरी रामवीर सिंह, गिरेंद्र चौधरी, चौधरी दिलीप सिंह आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link