[ad_1]
सकल जैन समाज सड़क पर उतरा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कर्नाटक में हुई जैन आचार्य कामकुमार नंदी की हत्या के विरोध में बृहस्पतिवार को सकल जैन समाज सड़क पर उतरा। एमडी जैन इंटर कॉलेज से कलेक्ट्रेट तक शांतिपूर्वक रैली निकाली गई। इसमें जैन समाज के लोग काली पट्टी बांधकर शामिल हुए। कलेक्ट्रेट में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और कर्नाटक के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसीएम तृतीय शिखा शंखवार को सौंपा गया। अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांंग की गई।
मुनि सुधा सागर महाराज के आह्वान पर आगरा दिगंबर जैन परिषद के बैनर तले मौन रैली निकाली गई। बड़ी संख्या में लोग रैली में शामिल हुए। कारोबारी अपने प्रतिष्ठान बंद कर पहुंचे। पुरुष सफेद और महिलाओं ने केसरिया वस्त्र धारण किया था। एमडी जैन इंटर कॉलेज से एमजी रोड होते हुए रैली कलेक्ट्रेट पहुंची।
परिषद के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद जैन, महामंत्री सुनील जैन, अर्थमंत्री राकेश जैन, डाॅ. जितेंद्र जैन, अशोक जैन, राजेंद्र जैन, राकेश जैन, आशीष जैन, प्रमेंद्र जैन आदि ने ज्ञापन दिया।
जैन समाज के लोगों ने कहा कि कर्नाटक सरकार दोषियों को पकड़कर मृत्युदंड दे और इसकी निष्पक्ष जांच कराए। जैन समाज की भावनाओं की ज्यादा परीक्षा न ली जाए। जल्द दोषी पकड़े नहीं गए तो जैन समाज एक बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
ये हुए शामिल
रैली में श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ की ओर से राजकुमार जैन, लोहामंडी स्थानक जैन समिति की ओर से सुशील जैन, राजनीतिक चेतना मंच के महामंत्री प्रमेंद्र जैन, अक्षय जैन, मनीष जैन, विमल जैन, रविन्द्र जैन, हेमा चौधरी, गौरव जैन, सुबोध पाटनी, दिलीप जैन, अमित सेठी, दीपक जैन, राहुल जैन, शुभम जैन, सिद्धार्थ जैन, समाजवादी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष राजीव जैन पोद्दार आदि शामिल रहे।
ये भी मांगें रखी गईं
– स्पेशल पुलिस टास्क फोर्स के माध्यम से इस घटना की गंभीरता से जांच कराकर अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए।
– अपराधियों के खिलाफ सरकार शीघ्र चार्जशीट दाखिल करे।
– फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से अपराधियों पर मुकदमा चलवाकर उन्हें मृत्युदंड की सजा दिलाई जाए।
– प्रदेश में अन्य दिगंबर जैन साधु-साध्वियों की सुरक्षा की व्यवस्था की जाए।
छीपीटोला सहित अन्य स्थानों पर प्रतिष्ठान रखे बंद
आगरा। जैन समाज के लोगों ने बृहस्पतिवार को अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा। छीपीटोला बाजार के अलावा राजामंडी, लोहामंडी, बेलनगंज व अन्य बाजारों में जैन समाज के लोगों ने अपने प्रतिष्ठान पूरे दिन नहीं खोले।
शाम को कैंडल मार्च निकाला गया
श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैसवाल जैन पंचायती मंदिर, छीपीटोला के बैनर तले शाम को कैंडल मार्च निकाला गया। इसकी शुरुआत जैन भवन, साईं की तकिया से हुई। धौलपुर हाउस होते हुए वापस जैन भवन तक मार्च निकाला गया। इसमें बड़ी संख्या में जैन समाज के अनुयायी शामिल हुए।
[ad_2]
Source link