[ad_1]
जेपी नड्डा
– फोटो : ट्विटर/जगत प्रकाश नड्डा
विस्तार
भाजपा ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव का आगाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आगरा से करेंगे। दयालबाग के जतिन रिसॉर्ट में तीन जून को वह कार्यकर्ताओं को मंत्र देंगे। पार्टी ने स्थानीय स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली हैं। इसी कड़ी में बृहस्पतिवार को विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी आगरा के दौरे पर आई हैं।
रिहर्सल था निकाय चुनाव
भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश के सभी निकायों में अपनी सरकार बनाई है। हालांकि ग्रामीण अंचल में प्रदर्शन बहुत दमदार नहीं रहा। निकाय चुनाव को पार्टी ने लोकसभा चुनाव के रिहर्सल के तौर पर लड़ा था। पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के नौ साल पूरे होने पर देशभर में महा जनसंपर्क अभियान के तहत सांसद, मंत्रियों और विधायकों को उपलब्धियां गिनाने, प्रदेश व केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए भी भेजा जा रहा है।
ये भी पढ़ें – संबंध बनाने का मन ना करना भी बीमारी: दंपतियों में दरार ला रही बेमेल यौन इच्छा; इन लक्षणों को नजरअंदाज ना करें
[ad_2]
Source link