[ad_1]
Union Health Minister
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर 7300 लोग जीआईसी मैदान पर लगने वाले महाशिविर में अंगदान करने की शपथ ले रहे हैं। इस कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया और केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल देहदान और रक्तदान करने वालों को सम्मानित कर रहे हैं।
इससे पहले शुक्रवार को विकास भवन में प्रो. बघेल ने बताया कि कोई भी स्वस्थ इंसान अपने कई अंगों का दान कर सकता है। सिकंदरपुर के पूर्व प्रधान और भाजपा नेता दिगंबर सिंह धाकरे के पिता बहादुर सिंह धाकरे अपने परिवार के 36 सदस्यों के साथ शिविर में अंगदान की शपथ लेंगे। शिविर में राष्ट्रीय अंग और ऊतक प्रत्यारोपण संगठन (NOTTO) के पदाधिकारी सहित एम्स के डायरेक्टर तथा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। शिविर में विशेष अभियान के तहत आयुष्मान कार्ड विहीन परिवारों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे। वार्ता में दिगंबर सिंह धाकरे, पार्षद गौरव शर्मा, नवीन गौतम, रोहित कत्याल मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link