[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Updated Tue, 26 Sep 2023 09:50 AM IST
डूबा युवक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में पत्नी से विवाद के बाद पति ने नाटकीय ढंग से यमुना नदी में छलांग लगाकर थाना पुलिस, परिवार और गांव वालों की रात काली कर दी। पुलिस और गांव के गोताखोर यमुना नदी में युवक को तलाशते रहे। वह तैरकर दूसरे गांव में जाकर छिप गया, जिसे सोमवार सुबह पुलिस ने गांव वालों की सूचना पर पकड़ा। तब कहीं जाकर परिजन व पुलिस ने राहत की सांस ली।
ये है मामला
थाना नसीरपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर नादई के गांव राही बाह निवासी हेत सिंह (28) रविवार रात पत्नी से विवाद हो गया था। इसके बाद हेत सिंह ने नाटकीय ढंग से यमुना नदी के किनारे अपनी चप्पल रखने के बाद छलांग लगा दी। जब परिजन उसे तलाशते हुए यमुना नदी के पास पहुंचे तो नदी के पास चप्पल रखी देखकर उनके पैरोंतले जमीन खिसक गई। आनन-फानन में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस, परिवार व गांव के गोताखोर रातभर युवक की तलाश करते रहे। जबकि हेत सिंह यमुना नदी को तैरकर पार करने के बाद थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत गांव संसार में निकल गया और गांव में जाकर छिप गया।
ये भी पढ़ें – UP: सुहागरात पर पति ने दिखाई ब्लू फिल्म…, फिर हर रात करने लगा ऐसी जिद; दुल्हन ने 3 महीने में ही तोड़ी शादी
[ad_2]
Source link