[ad_1]
बाइक चोर गैंग के सदस्य
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा की थाना हरीपर्वत पुलिस ने शुक्रवार को पालीवाल पार्क रोड से बाइक चोर गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। कब्जे से 8 एक्टिवा और एक बुलेट मोटर साईकिल बरामद की।
पुलिस उपायुक्त नगर विकास कुमार ने बताया कि थाना हरीपर्वत पुलिस ने वाहन चोर के गैंग के चार सदस्य बमरौली कटारा निवासी शेखर, राकेश, लोहामंडी निवासी पवन और सदर के राजपुर चुंगी निवासी गौरव बघेल को गिरफ्तार किया है। शेखर गैंग का सरगना है। ये लोग कम भीड़भाड़ वाले बाजारों और कालोनियों में जाकर पहले वाहनों की रैकी करते थे।
देखते थे कि कौन सा वाहन किस जगह पर रोजाना खड़ा होता है। इसके बाद एक व्यक्ति पहले से खड़े होकर बाइक व एक्टिवा चालकों को देखता था। चालक के जाते ही दूसरा साथी लॉक तोड़ने के बाद गाड़ी लेकर फरार हो जाता था। चोरी किए हुए वाहनों को जेल के पीछे झाड़ियों में छिपा देते। ग्राहक मिलने के बाद बेच देते।
ये भी पढ़ें – पति की मौत के बाद जेठ बना पापी: छोटे भाई की विधवा पत्नी पर आया दिल, कर बैठा शर्मनाक हरकत; सास बोली-चुप रह
[ad_2]
Source link