[ad_1]
Agra: चंबल की बीच धारा में फंसा 150 यात्रियों से भरा स्टीमर, हलक में अटकी रही सभी की जान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में चंबल नदी की बीच धारा में मंगलवार को 150 यात्रियों से भरा स्टीमर फंस गया। इससे यात्रियों की जान हलक में आ गई। चंबल में स्टीमर के खराब होने या फंसने की यह कोई पहली घटना नहीं थी। इससे पहले 20 जून और 2 जुलाई 2023 को पंखा (स्टीयरिंग) में तकनीकी खामी आने से ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। उस समय करीब 200 यात्री सवार थे। वह बेहद दहशत में थे।
संचालकों ने रस्सी के सहारे खींचकर स्टीमर को किनारे कर पहुंचाया था। उन दोनों घटनाओं के समय पक्का पुल बनाने में तेजी लाने की आवाज उठी। दिखावे के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता पीके शरद ने ठेकेदार को नोटिस जारी किया। लेकिन यह सिर्फ खानापूर्ति तक ही सीमित रहा। मामला पुराना हुआ और कोई एक्शन हुआ न ही ठेकेदार ने दोनों घटनाओं से कोई सबक लिया।
[ad_2]
Source link