[ad_1]
Agra News: एडीए हाइट्स बिल्डिंग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में कंस्ट्रक्शन फर्म द्वारा चोरी और ऊपर से सीना जोरी जैसी कहावत सामने आई है। यहां एडीए हाईट्स बनाने वाली ठेकेदार फर्म बाबा कंस्ट्रक्शन इस कहावत को चरितार्थ कर रही है। छह साल तक बार-बार नोटिस के बावजूद पहले फर्म ने क्षतिग्रस्त फ्लैट की मरम्मत नहीं कराई। उल्टा, एडीए के विरुद्ध मध्यस्ता वाद दायर कर खाता कुर्क करा दिया। इसके बाद अब एडीए ने फर्म को ब्लैक लिस्टेड किया। मुकदमा दर्ज होने के बाद अब 9.18 करोड़ रुपये की रिकवरी होगी।
ताजनगरी फेस-2 स्थित एडीए हाईट्स में टॉवर निर्माण करने वाली गाजियाबाद की फर्म बाबा कंस्ट्रक्शन को एडीए ने ब्लैक लिस्ट कर दिया है। इसके बाद अब फर्म लखनऊ, कानपुर, नोएडा से लेकर अन्य प्राधिकरणों में काम नहीं कर सकेगी। मुख्य अभियंता पूरन सिंह ने बताया कि ए श्रेणी में दर्ज बाबा कंस्ट्रक्शन ने पहले चोरी की, फिर सीना जोरी। छह साल से बार-बार कहने के बावजूद फर्म ने काम पूरा नहीं किया। जो काम किया उसकी क्वालिटी घटिया निकली।
यह भी पढ़ेंः- दुस्साहस: शोहदे ने बीच सड़क की युवती से हूटिंग और छेड़छाड़, विरोध पर फाड़ दिए कपड़े; दहशत में पीड़िता व परिवार
[ad_2]
Source link