[ad_1]
गोविंद कुंड में मिला युवती का अर्धनग्न शव
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मथुरा के गोवर्धन थाना अंतर्गत गांव आन्यौर परिक्रमा स्थित गोविंद कुंड में एक युवती का अर्धनग्न शव उतराता देख हड़कंप मच गया। मृतका के हाथ व पैर बंधे दुपट्टे से बंधे हुए थे। शव को देख हत्या कर शव कुंड में फेंकने के चर्चा थी। मृतक युवती की शिनाख्त नहीं हो सकी।
यहां का है मामला
गोवर्धन में एकादशी के अवसर पर रात में परिक्रमार्थियों की भारी भीड़ चल रही थी। रविवार तड़के स्थानीय लोगों को गोविंद कुंड में एक युवती का शव पानी में उतरता दिखा, जिसके बाद मौके पर लोगों कीभीड़ जुट गई। स्थानीय युवकों ने सूचना थाना पुलिस को देकर शव को पानी से बाहर निकाला। बताया गया की मृतका का शव अर्धनग्नवस्था में उतरा रहा था। मृतका की उम्र करीब 24 वर्ष बताई गई है। प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार मृतका के हाथ व पैर दुपट्टे से बंधे थे।
ये भी पढ़ें – आगरा विवि का 88वां दीक्षांत समारोह: मिलने थे पदक, एक पल में ही छिन गईं चार अभ्यर्थियों की खुशियां; अंतिम सूची
शिनाख्त के प्रयास में जुटी पुलिस
वहीं युवती की जैकेट से उसका मुंह ढका था। मृतका ने रंगीन लैगिंग पहनी थी। चर्चा है की रात को अंधेरे का लाभ उठा कर कोई युवती की हत्या कर शव को कुंड में डाल गया। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। एसआई राजीव गौतम ने बताया की अज्ञात महिला का शव कुंड से बरामद हुआ है। युवती की उम्र करीब 24 वर्ष प्रतीत हो रही है। हालांकि हत्या की आशंका पर पुलिस चुप्पी साधे है।
[ad_2]
Source link