[ad_1]
kasganj news: पुलिस गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के कासगंज में पत्नी ही अपने पति की कातिल निकली। उसने प्रेमी के साथ मिलकर पति का गला घोंट दिया। पति के ऑटो चलाने से होने वाली आमदनी से गर का खर्च नहीं चलता था। जूस विक्रेता पैसे देकर मदद करता। उससे अवैध संबंध हो गए। पति ने एक दिन देख लिया तो उसका गला घोंट दिया। इससे पहले गूगल पर हत्या करके साक्ष्य न छूटने के तरीके सर्च किए।
घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के गंगेश्वर कॉलोनी की है। यहां के निवासी हृदय मोहन सक्सेना की दिवाली की देर रात यानी रविवार को गला घोंटकर हत्या की गई थी। उसकी पत्नी पूजा सक्सेना ने हत्या का आरोप किरायेदार रहे बंटी, बबली और गुड़िया पर लगाए थे। उनके खिलाफ सोमवार को प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस ने शक के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
यह भी पढ़ेंः- UP: ससुरालियों को फंसाने के लिए साले की लाश को भी नहीं छोड़ा… ऐसे किया इस्तेमाल; पुलिस भी रह गई सन्न
[ad_2]
Source link