[ad_1]
चेक (सांकेतिक)
– फोटो : Social Media
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में बैंकों में जमा की गई चेक चोरी करके खाते से रुपये उड़ाने वाले गैंग के सरगना सहित सात अपराधी पुलिस को हत्थे चढ़े हैं। पकड़े गए शातिरों ने यूपी सहित कई राज्यों में वारदात अंजाम दे चुके हैं। सभी को अदालत में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
एसपी विनोद कुमार ने बताया कि बेवर थाना क्षेत्र के गांव मानपुर हरी निवासी सर्वाधार सिंह के बहनोई ने छह अक्तूबर को एक चेक बैंक में जमा करने के लिए दिया था। 3-4 दिन बाद भी जब भुगतान नहीं हुआ तो पता चला कि चेक बैंक से गायब हो गया है। मामले में शिकायत दर्ज करने के बाद जांच साइबर सेल प्रभारी रूपेश कुमार को सौंपी गई थी।
[ad_2]
Source link