[ad_1]
आरोपी एसी मैकेनिक रवि कुमार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दिल्ली से बरौनी जा रही क्लोन एक्सप्रेस में एसी मैकेनिक ने शराब पीकर जमकर हंगामा किया। यात्रियों की सूचना पर नॉनस्टॉप ट्रेन को नियंत्रण कक्ष के निर्देश पर फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन पर रुकवाया गया। यहां जीआरपी ने आरोपी मैकेनिक को पकड़ने का प्रयास किया तो मैकेनिक ने जीआरपी सिपाही पर भी हमला कर दिया। रेलवे पुलिस ने आरोपी मैकेनिक एवं घायल सिपाही का जिला संयुक्त चिकित्सालय में मेडिकल कराया है।
शनिवार रात दिल्ली से बरौनी जा रही क्लोन एक्सप्रेस शाम 6:00 बजे करीब दिल्ली से रवाना हुई थी। ट्रेन जब दिल्ली से गन्तव्य के लिए रवाना हुआ। इस बीच एसी कोच के मैकेनिक रवि कुमार (24) निवासी निराला नगर रोड संख्या 01, कलहुआ पैगम्बर हनुमान मंदिर, जिला मुजफ्फरपुर ने शराब के नशे में चूर होकर एसी कोच में हंगामा करना शुरु कर दिया। इससे एसी कोच में सो रहे यात्री परेशान हो गए।
यात्रियों ने तत्काल ही घटना की जानकारी कोच कंडक्टर को दी। मुख्य नियंत्रण कक्ष टूंडला को सूचना मिलने से स्थानीय रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। रेल अधिकारियों के निर्देश पर रात्रि 10:15 बजे करीब नॉनस्टॉप ट्रेन को शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन पर रुकवाया गया। यहां ट्रेन के रुकते ही राजकीय रेलवे पुलिस ने हंगामा कर रहे आरोपी मैकेनिक को पकड़ने का प्रयास किया।
इस प्रयास में आरोपी मैकेनिक ने जीआरपी के सिपाही सुरेंद्र (35) निवासी नाथुपुर पोस्ट सहावर,जिला कासगंज, हाल तैनाती जीआरपी शिकोहाबाद पर हमला कर दिया। जिसमें जीआरपी के सिपाही के भी चोट आई है। राजकीय रेलवे पुलिस ने आवश्यक बल का प्रयोग करते हुए आरोपी मैकेनिक को हिरासत में लेते हुए ट्रेन से उतार लिया। रेलवे पुलिस ने आरोपी और सिपाही का मेडिकल जिला संयुक्त चिकित्सालय में कराया है। इस दौरान ट्रेन लगभग 15 मिनट तक स्टेशन पर रुकी रही।
आरोपी एसी कोच में पावर कार सप्लायर है। नशे में हंगामा कर रहा था। इसको पकड़ने गए जीआरपी के सिपाही पर हमला कर दिया था। आरोपी और घायल सिपाही का मेडिकल कराया गया है। आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। – योगेंद्र सिंह, चौकी इंचार्ज, राजकीय रेलवे पुलिस, शिकोहाबाद
[ad_2]
Source link