[ad_1]
आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
कोलकाता की फर्जी कंपनियों के जरिए लेनदेन की शुरू हुई आयकर जांच में यूपी के आगरा तक पहुंच गई। यहां ओम कमोडिटी के तार अहमदाबाद की कई कंपनियों से जुड़े पाए गए। चौबेजी का फाटक में भाजपा नेता अजय अवागढ़ की फर्म पर तीसरे दिन भी कोलकाता की आयकर टीम की जांच जारी रही। इस जांच में कई दस्तावेज ऐसे मिले हैं जो आयकर अधिकारियों को चौंका रहे हैं।
तीन दिन से जारी आयकर जांच शनिवार को थम गई। शनिवार को अजय अवागढ़ की फर्म ओम कमोडिटी पर आयकर की कार्रवाई समाप्त हो गई। यहां आयकर की जांच करीब 84 घंटों तक चली। इसके बाद कोलकाता के आयकर अधिकारी दस्तावेज लेकर वापस लौट गए।
[ad_2]
Source link