[ad_1]
Agra News: कार में व्यापारी का शव मिलने के बाद पहुंची पुलिस जांच करते हुए
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में मोतीगंज के चावल व्यापारी मनु अग्रवाल की मंगलवार को एत्मादपुर थाना क्षेत्र के बुढ़िया के ताल में कार के अंदर लाश मिली थी। उनका गला कटा हुआ था। पुलिस ने व्यापारी की हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। परिजन ने व्यापारी के तनाव में होने की बात कही थी। इससे आत्महत्या की आशंका जाहिर की गई थी। मगर, पुलिस हत्या के बिंदु पर ही अपनी जांच आगे बढ़ा रही है। उनकी कॉल डिटेल खंगाली जा रही है। सीसीटीवी फुटेज भी देखे गए हैं।
मनु अग्रवाल मंगलवार शाम तकरीबन छह बजे दुकान से घर के लिए कार लेकर निकले थे। घर बल्केश्वर स्थित सीताराम कालोनी में है। मगर, वो घर नहीं पहुंचे। रात तकरीबन 8:30 बजे उनकी लाश एत्मादपुर में कार के अंदर मिली थी। उनका गला कटा था। हाथ में चाकू था।
यह भी पढ़ेंः- बालगृह की अधीक्षिका पर गिरी गाज: निलंबन के बाद FIR दर्ज, पहले भी जा चुकी जेल; बच्ची को चप्पल से पीटते दिखी थी
[ad_2]
Source link