[ad_1]
crime demo
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा में रविवार को एक विवादित गोदाम पर तहसीलदार अलीगंज के साथ थाना पुलिस कब्जा दिलाने के लिए गई। यहां पहले से कब्जा जमाए लोगों ने शोर-शराबा कर टीम के साथ अभद्रता शुरू कर दी। इसकी वजह से पुलिस कब्जा नहीं दिला सकी और लौटना पड़ा। पुलिस ने चार महिलाओं सहित छह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
मामला राजा का रामपुर थाना क्षेत्र का है। यहां एसआई पुलकित शर्मा ने थाने पर राकेश कुमार, इसके भाई चंद्रशेखर, पत्नी उर्वशी, बेटी रीता, रीतू और साधना निवासी मोहल्ला मालियान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि तहसीलदार अलीगंज राकेश कुमार, कानूनगो रामभरोसे लाल, लेखपाल शिववीर सिंह के साथ विवादित गोदाम पर पुलिस बल को कब्जा दिलाने मौके पर पहुंचा था।
यह भी पढ़ेंः- श्री बांके बिहारी मंदिर: सहज दर्शन के लिए शुरू की गई ऑफ लाइन रजिस्ट्रेशन व्यवस्था का ट्रायल फेल, कर दी गई बंद
इस मामले की शिकायत पूनम पत्नी नरवेंद्र की ओर से की गई थी। गोदाम के सीलबंद तालों को खोला गया। तभी राकेश सहित 10 अज्ञात लोग आ गए और शोर-शराबा करने लगे। मारपीट पर आमादा हो गए और अभद्रता की गई। समझाने पर भी नहीं मानें।
यह भी पढ़ेंः- हादसों से दहला एटा: कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, भाई सहित दो की हालत नाजुक; अन्य हादसों के पांच घायल
इसकी वजह से आस-पास के व्यापारी अपनी दुकानें बंद करके भागने लगे। अफरा-तफरी का माहौल बन गया और सरकारी कार्य में बाधा डाली गई। इसकी वजह से कब्जा नहीं दिला सके और शांति व्यवस्था भंग हो गई। थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह पांडेय ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है। सरकारी कार्य में बाधा डाली गई है। मामले में कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link