[ad_1]
कथावाचक अनिरुद्धाचार्य
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भागवताचार्य अनिरुद्धाचार्य महाराज को मिली जान से मारने की धमकी के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बृहस्पतिवार को पुलिस ने गौरी गोपाल आश्रम में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। आश्रम की पड़ताल की। मामले की गंभीरता को देखते हुए लोकल इंटेंलिजेंस यूनिट के साथ खुफिया विभाग सक्रिय हो गया है। इधर भागवत प्रवक्ता ने मध्य प्रदेश के इंदौर से एक वीडियो भेजकर अपना पक्ष रखा है। कहा कि हमारा देश अब हिंदू राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है, यही बात कुछ लोगों को अच्छी नहीं लग रही है।
मिला था पत्र
परिक्रमा मार्ग स्थित भागवताचार्य अनिरुद्धाचार्य महाराज के गौरी गोपाल आश्रम के कार्यालय में लिफाफे मिले पत्र में भागवताचार्य को परिवार सहित बम से उड़ाने की धमकी दी गई। मामले में बुधवार की रात मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। कई लोगों से पूछताछ की गई है। अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल सका है कि पत्र कहां से आया और किसने लिखा है। पुलिस मामले को गंभीरता से लेकर जांच में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें – व्यापार में घाटा: चूड़ी कारोबारी ने दी धमकी, तो कारीगर ने पी लिया तेजाब; तड़पते हुए निकली जान
[ad_2]
Source link