[ad_1]
यूपी पुलिस।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा जिले में विश्व हिंदू महासंघ का प्रांतीय स्तर का पदाधिकारी बता बागवाला थाना प्रभारी को एक व्यक्ति ने फोन किया। एक मुकदमे में धाराओं की वृद्धि और आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही। यहीं तक सीमित न रहते हुए यह तक कह डाला एसएचओ साहब…मामले को देख लो नहीं तो ऐसी बैंड बजाएंगे कि तुम्हारी पुश्तें याद करेंगी। लगातार अभद्रता कर गालियां भी दे डालीं। थाना प्रभारी ने मोबाइल नंबर संचालक पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
[ad_2]
Source link