[ad_1]
डिजिटज लोन
– फोटो : istock
विस्तार
एप लोन कंपनी ने मां-बेटी को बदनाम कर दिया। कंपनी ने युवती को दिए लोन की राशि जमा करने के बाद और रकम मांगी। नहीं देने पर मोबाइल से डाटा चोरी कर मार्फ फोटो तैयार कर लीं। इसे परिचित और रिश्तेदारों के मोबाइल पर भेज दिया। उन्हें पोर्न साइट का एजेंट बता दिया।
युवती और उसकी मां के नंबर लिख दिए। अंजान लोगों के कॉल आने पर इस बारे में पता चला। मामले में थाना ट्रांस यमुना में मुकदमा दर्ज किया गया है। मां-बेटी ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र की रहने वाली हैं। युवती को रुपयों की जरूरत थी। उसने इंटरनेट मीडिया पर ऑनलाइन लोन एप कंपनी लोन नाऊ का विज्ञापन देखा। कंपनी का एप डाउनलोड कर लिया।
इसके बाद बात की। उससे ऑनलाइन आधार कार्ड, पैन कार्ड और मोबाइल नंबर ले लिया गया। एक वीडियो संदेश भी रिकाॅर्ड कराया गया। सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद 22 जून को खाते में 2,277 रुपये भेज दिए गए।
वह निर्धारित 7 दिन में लोन की रकम नहीं लौटा सकी। इस पर कंपनी से मैसेज आने लगे। ऑनलाइन और वायस काल भी किए गए। इस पर युवती ने दो बार में 3,458 रुपये जमा कर दिए। इसके बाद कंपनी की ओर से और रकम जमा करने के लिए दबाव बनाया जाने लगा।
[ad_2]
Source link