[ad_1]
तहसील सदर, एटा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एटा जिले में ग्राम पंचायतों पर नियुक्त 53 पंचायत सहायकों को हटा दिया गया है। यह लोग लगातार अपनी ड्यूटी से गैरहाजिर चल रहे थे। अब उनके स्थान पर नई भर्ती की जाएगी। ग्राम पंचायतों में योजनाओं के संचालन, कार्यों की फीडिंग आदि के लिए पंचायत सहायक नियुक्ति किए गए हैं। इस साल के शुरूआत में सभी 569 ग्राम पंचायतों पर सहायकों की भर्ती की गई थी। इनका काम प्रत्येक महीने में ग्राम पंचायत व स्थायी समितियों की बैठकों के आयोजन में सहयोग और कार्यवाही की कंप्यूटर फीडिंग, ग्राम प्रधान द्वारा बताए गए पत्रों को बनाने, सार्वजनिक संपत्ति का विवरण तैयार करने, ग्राम पंचायत की आय का विवरण रखना, विकास कार्यों की कार्ययोजना बनाने में प्रधान व सचिव का सहयोग करना, ग्राम पंचायत के भुगतान को पीएफएमएस द्वारा कराने में सहयोग देना, ग्राम पंचायत विकास योजना बनाने में प्रधान, सचिव का सहयोग करना आदि है।
[ad_2]
Source link