[ad_1]
Car key
– फोटो : पिक्साबे
विस्तार
आगरा के थाना हरीपर्वत पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग के 50 हजार के इनामी सुजान सिंह उर्फ गुटिया को गिरफ्तार किया है। वह चीन से मंगाई डिवाइस से हाईटेक लग्जरी कारों को 5 से 10 मिनट में ही अनलॉक कर देता था। उस पर आगरा सहित आसपास के जिलों में 51 मुकदमे दर्ज हैं।
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि भरतपुर के बयाना तहसील स्थित धादरैन निवासी सुजान सिंह उर्फ गुटिया को गिरफ्तार किया गया है। उस पर 50 हजार का इनाम घोषित था। वह लग्जरी कारों की चोरी करने वाले हृदेश व प्रदीप भदौरिया गैंग का सदस्य है। पूछताछ में पता लगा कि गुटिया कार चोरी करने के बाद अपने साथी राजीव शर्मा उर्फ राजू गोली को दे देता था। राजू को पूर्व में जेल भेजा जा चुका है। सुजान सिंह पर आगरा में ही वाहन चोरी के 31 मुकदमे दर्ज हैं। 20 मुकदमे अन्य जिलों के हैं।
ये भी पढ़ें – UP: निकाह कर ले या फिर…, विधवा भाभी के सामने देवर ने रखी ऐसी शर्त, नहीं मानी तो किया ये हाल
दिल्ली एनसीआर, यूपी और राजस्थान में चोरी
थाना हरीपर्वत के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि हृदेश भदौरिया गैंग के 16 सदस्यों को अब तक पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। गैंग ने सैकड़ों वाहनों की चोरी की है। आरोपियों से चोरी के वाहनों के साथ हाईटेक उपकरण भी बरामद हुए थे। दिल्ली एनसीआर सहित आसपास के जिलों से लग्जरी गाड़ियों की चोरी करता है।सेइसके बाद बिहार, पश्चिम बंगाल में बिक्री कर देते हैं। 8-10 लाख की कार को 3-4 लाख रुपये में बेच दिया जाता है। इसके लिए नकली कागजात और नंबर प्लेट भी तैयार करते हैं।
ये भी पढ़ें – UP: सड़क हादसे में जान जाने के बाद बिखर गया था किसान का परिवार, कोर्ट ने दिया ये आदेश; मिलेगी बड़ी राहत
[ad_2]
Source link