[ad_1]
आशुतोष राणा
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
सुहागनगरी फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में एक कॉमेडी फिल्म की शूटिंग भी होगी। बॉलीवुड अभिनेता आशुतोष राणा समेत कई मशहूर कलाकार मेले में अभिनय करेंगे। अपने पसंदीदा कलाकारों को देखने के लिए लोगों में काफी उत्साह है।
फिल्म की शूटिंग के लिए तैयारी पूरी कर ली गईं हैं। हैपेलिसिडर प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले शिकोहाबाद के मेला महोत्सव में तीन दिन तक कॉमेडी फिल्म की शूटिंग चलेगी। इसमें अभिनय करने के लिए बुधवार को बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आशुतोष राणा, सत्येंद्र यादव हीरो भैया, मास्टर ज्योतिरादित्य सिंह, अनंत जोशी, ललित प्रभाकर एवं हर्ष मायर पहुंचेंगे।
इस मेले में फिल्म के कई दृश्यों को फिल्माया जाएगा। सत्येंद्र यादव हीरो ने जानकारी देते हुए बताया कि इस फिल्म की पटकथा डॉ अभिषेक राज एवं रजनीश कुमार ने लिखी है। इसमें अमोल गोले गोली फिल्म के कैमरामैन होंगे।
[ad_2]
Source link