[ad_1]
खंडहर
– फोटो : Social media
विस्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में स्कूल के पीछे खंडहर में अवैध शस्त्र बनाए जा रहे थे। पुलिस ने शस्त्र फैक्टरी का भंडाफोड़ करते हुए मौके से चार लोगों को गिरफ्तार किया है। मौके से चार पिस्टल, छह तमंचे व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। आगामी में चुनाव में खपाने के लिए अवैध शस्त्र तैयार किए जा रहे थे। इसमें 40 हजार की पिस्टल और तमंचे की बिक्री चार हजार में होती थी।
एसपी सिटी सर्वेश मिश्रा ने बताया कि आने वाले चुनाव में खपाने के लिए उत्तर थाना क्षेत्र में एक स्कूल के पीछे खंडहर में शस्त्र बनाने की फैक्टरी संचालित की जा रही थी। थाना पुलिस ने एसओजी और सर्विलांस की टीम के साथ मौके पर छापामार कार्रवाई की।
यह भी पढ़ेंः- ‘भैया राखी की लाज रखना’: ब्रह्मकुमारी आश्रम में सगी बहनों ने मरने से पहले लिखी आपबीती, पढ़कर हिल जाएंगे आप
यहां से जैन नगर निवासी मोनू, करीमगंज निवासी अलताफ, हिमांयुपुर निवासी सनी और आगरा के चंदरनगर निवासी मानपाल को गिरफ्तार किया है। मौके से बने और अधबने शस्त्र के अलावा उपकरण बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि इनका सरगना मानपाल है। जो पहले भी आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है।
यह सामान हुआ बरामद
सीओ सिटी कमलेश कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने मौके से चार देसी पिस्टल, पांच कारतूस, छह तमंचा, छह अधबने तमंचे के अलावा उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी अनूप भारती, थाना प्रभारी कुलदीप दीक्षित, एसएसआई अनुज चौहान, सागर सरोहा, सत्यवीर चौधरी, लवप्रकाश मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link