[ad_1]
आईएसबीटी आगरा
विस्तार
आगरा फोर्ट बस अड्डे पर एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं यात्रियों को जल्द मिलेगी। प्रदेश के 8 बस अड्डों में से 5 को निविदा फाइनल करने की मंजूरी मिल गई है। फोर्ट बस अड्डा भी इन्हीं में एक है। निजी सार्वजनिक सहभागिता (पीपीपी) के आधार पर इसे विकसित किया जाएगा।
तस्वीर बदलने की तैयारी
गंदगी, शुद्ध पेयजल की कमी और यात्रियों को बैठने की उचित व्यवस्था तक नहीं है। अब इस तस्वीर बदलने की तैयारी चल रही है। प्रदेश के आठ बस अड्डों को नेशनल हाईवे मैनेजमेंट लॉजिस्टिक लिमिटेड ( एनएचएमएल) को देने की तैयारी की जा रही है। रोडवेज विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक बीपी अग्रवाल ने बताया कि आगरा के 3 बस अड्डों को विकसित किया जाना है। इसके तहत आगरा फोर्ट को मंजूरी मिल चुकी है।
ये भी पढ़ें – अंजलि हत्याकांड: बेटी के 12वीं पास दोस्त ने बनाया हत्या का ऐसा प्लान, पुलिस भी चकराई; जंगल में मिली थी लाश
दूसरे चरण में आईएसबीटी और ईदगाह बस अड्डा
आईएसबीटी और ईदगाह बस अड्डे भी इस योजना में शामिल हैं, इन्हें दूसरे चरण में शामिल किया जाएगा। इनकी निविदाएं दोबारा से खोली जाएगी। उन्होंने बताया कि एनएचएमएल राष्ट्रीय राज्यमार्ग से जुड़ी एक प्रामाणिक संस्था है। इसी को बस अड्डों को विकसित करने का कार्य देने की तैयारी है। आगरा फोर्ट बस अड्डे पर जल्द कार्य शुरू होने की संभावना है। इसके तहत एक शॉपिंग कॉम्पलेक्स, मार्केट और यात्रियों के लिए हर सुविधा की व्यवस्था होगी।
[ad_2]
Source link