[ad_1]
पुलिस आयुक्त कार्यालय, आगरा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ताजनगरी आगरा में आगरा जोन के 7 जिलों में से किसी में भी महिला थाना के अतिरिक्त किसी थाने में महिला प्रभारी तैनात नहीं हैं, जबकि आगरा कमिश्नरेट में दो थाने और तीन सर्कल में महिला अधिकारी तैनात हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद एडीजी जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ ने सभी जिलों के एसएसपी-एसपी को दिशानिर्देश दे दिए हैं। इस पर सूची तैयार की जा रही है। ऐसी महिला निरीक्षक और उप निरीक्षक की तलाश की जा रही जो, क्षेत्र में कानून व्यवस्था से लेकर अपराध नियंत्रण कर सकें।
मुख्यमंत्री ने सोमवार को समीक्षा बैठक के दौरान दिशानिर्देश दिए थे। महिला सशक्तीकरण को लेकर महत्वपूर्ण ऐलान किया था। उन्होंने हर जिले में महिला थाने के अलावा अन्य अन्य थाने के प्रभारी का पद महिला के लिए आरक्षित करने की व्यवस्था तत्काल लागू करने के निर्देश जारी किए थे।
यह भी पढ़ेंः- UP: चंबल की धारा में चार महीने में तीसरी बार फंसी यात्रियों की जान, पहले की घटनाओं से सबक लिया न कोई एक्शन
आगरा जोन में मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज व एटा जिले आते हैं। इनमें महिला थाना के अलावा किसी थाने में महिला पुलिसकर्मी नहीं हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद एडीजी जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ ने दिशा निर्देश दिए हैं। कहा गया है कि महिला दरोगा और निरीक्षक को थाने का प्रभार दिया जाए।
कमिश्नरेट में चौकी से लेकर थानों का प्रभार
आगरा कमिश्नरेट की बात करें तो महिला दरोगा से लेकर सीओ चार्ज संभाल रही हैं। सदर में एसीपी अर्चना सिंह, लोहामंडी में दीक्षा सिंह व कोतवाली में डा. सुकन्या शर्मा तैनात हैं। इनके अलावा थाना पर्यटन में रीना चौधरी और महिला थाना में एसआई डेजी पंवार तैनात है। बतौर चौकी प्रभारी थाना हरीपर्वत की संजय प्लेस चौकी पर एसआई नीलम राणा, पालीवाल पार्क चौकी पर हेमलता तैनात हैं। इसके अलावा लोहामंडी व बाह थाना क्षेत्र, ताजमहल सहित अन्य चौकियों पर महिला दरोगा को प्रभार है। वहीं सेल का प्रभार भी महिला निरीक्षकों को दिया गया है।
यह भी पढ़ेंः- Agra: घर के बाहर सो रहे युवक की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, घरावालों ने देखा तो चीख पड़े; पुलिस जांच में जुटी
चुनाव से पहले की भी तैयारी
जानकारी के मुताबिक, जोन के जिलों में महिला थाना के अतिरिक्त किसी थाने का प्रभार देने से पहले यह भी देखा जाएगा कि चुनाव के दौरान किसी को हटाया तो नहीं जाएगा। कोई विधानसभा और लोकसभा के हिसाब से अपनी समयावधि तो पूरा नहीं कर रहा है।
[ad_2]
Source link