[ad_1]
एमजी रोड पर वाहनों की भीड़
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में संभागीय परिवहन विभाग ने 15 साल पुराने 2.50 लाख वाहनों का अस्तित्व कागजों में खत्म कर दिया है। पर, कंप्यूटर के रिकाॅर्ड से डाटा नहीं हटाए गए। इससे विभाग के वाहन साफ्टवेयर पर इन पुराने वाहनों का डाटा दिखता है। सड़कों पर वाहन अभी भी दौड़ रहे हैं, इससे दुर्घटना होने पर किसी भी पक्ष को अब बीमा का लाभ नहीं मिल सकेगा।
एवाई सीरीज तक के वाहन 15 साल पुराने वाले नियम के दायरे में आ चुके हैं। इस सीरीज के वाहनों का पंजीकरण आरटीओ ने रद्द कर दिया है। यह पंजीकरण कागजों में समाप्त हुए हैं, विभाग के वाहन साफ्टवेयर पर ये वाहन फिट हैं। इसकी वजह यह है कि साॅफ्टवेयर से डाटा हटाया नहीं गया। अब यह संख्या 2.50 तक पहुंच चुकी है। पुराने वाहन का पंजीकरण रद्द होने से अब उसका बीमा नहीं हो सकता है।
ये भी पढ़ें – क्रिप्टोकरेंसी फ्रॉड: आगरा के व्यापारी को फंसाया, दिया 150 गुना लाभ का लालच, गवां बैठा 20 लाख रुपये
[ad_2]
Source link