[ad_1]
Agra News: आगरा निवासी बॉक्सर अभय
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा निवासी बॉक्सर अभय, कानाडा में भारतीय पुलिस बॉक्सिंग टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। इससे उनके घर वालों समेत जनपदवासियों को खुशी है। लोगों को उन पर गर्व है। यह प्रतियोगिता 28 जुलाई से छह अगस्त तक कनाडा के विनिपेग शहर में आयोजित होगी।
वर्ल्ड पुलिस और फायर गेम्स-2023 में अभय 92 प्लस भार वर्ग में भारतीय पुलिस बॉक्सिंग टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। अभय मूल रूप से SSB में दिल्ली में तैनात हैं। उन्होंने हाल ही में अखिल भारतीय पुलिस बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल करके टीम में अपना स्थान पक्का किया है।
यह भी पढ़ेंः- थाने जाकर बोला-मार डाला: तीन पीढ़ी बाद हुई इकलौती बेटी ने की लव मैरिज, पति ने दी ऐसी मौत देखकर कांप गए घर वाले
अभय ने आगरा के मशहूर बॉक्सिंग कोच राहुल सिंह से प्रशिक्षण प्राप्त करके अपने बॉक्सिंग करियर की शुरुआत की। इसके बाद एक-एक करके कई उपलब्धियां अर्जित कीं। अभय अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच राहुल सिंह, माता-पिता और अपने एसएसबी की टीम को देते हैं। पहली बार वर्ल्ड पुलिस और फायर गेम्स का आयोजन पुलिस ओलंपिक के नाम से 1967 में कैलिफोर्निया में हुआ था। तब से यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।
[ad_2]
Source link