[ad_1]
आगरा पहुंचे ऊर्जा मंत्री एके शर्मा: विद्युत सर्विस स्टेशन का किया निरीक्षण
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बृहस्पतिवार को फतेहाबाद के 765 केवी सबस्टेशन का निरीक्षण कर दक्षिणांचल और पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम की समीक्षा की, जिसमें उन्होंने कहा कि किसानों को कृषि कार्यों के लिए बिजली पूरी दी जाए। इसमें कटौती न हो। अगर एक दिन कटौती हो तो अगले दिन इसकी भरपाई ज्यादा बिजली आपूर्ति करके की जाए।
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि प्रदेश में 6500 मेगावाट बिजली की स्थापित क्षमता है, पर ओबरा में 800 मेगावाट का प्लांट बनाने को मंजूरी दे दी गई है। इसके अलावा वैकल्पिक ऊर्जा के स्रोतों को बढ़ावा दिया जा रहा है। सौर ऊर्जा के उपाय अपना रहे हैं। टयूबवेल सौर ऊर्जा से चलाए जाएंगे। बिजली वितरण की व्यवस्था में भी बदलाव हुआ है।
पहले लखनऊ से बिजली का पूरा स्टॉक नहीं मिलता था। एक-एक घंटे के लिए बिजली ट्रांसमिशन के पास भेजी जाती थी, अब सभी डिस्कॉम को बिजली का पूरा स्टॉक रिजर्व कर दिया जायेगा, जिससे यदि कहीं पर भी आवश्यकता होगी तो उसको तत्काल पूरा कर लिया जाएगा। बैठक में डीवीवीएनएल एमडी अमित किशोर, पीवीवीएनएल एमडी चित्रा, डायरेक्टर राजीव, एके श्रीवास्तव, ट्रांसमिशन के मुख्य अभियंता एचके यादव आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link