[ad_1]
मुख्तार अंसारी व अतीक अहमद
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रयागराज के उमेशपाल हत्याकांड में अतीक अहमद के बेटे असद के करीबियों और शूटरों की तलाश में एसटीएफ छापेमारी कर रही है। करीबियों पर शिकंजा कसा जा रहा है। अब एसटीएफ के रडार पर मुख्तार अंसारी के करीबी भी आ गए हैं। ताजगंज से एक नेता को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। इसके बाद केंद्रीय कारागार से भी मुलाकातियों की जानकारी जुटाई जा रही है।
आगरा की जेल में रहा था मुख्तार
मुख्तार अंसारी वर्ष 1999 में केंद्रीय कारागार में निरुद्ध रहे थे। जेल में रहने के दौरान उनके संपर्क में आगरा के कई लोग थे। जिलाधिकारी और एसएसपी ने मुख्तार अंसारी की बैरक में छापा मारकर बुलेटप्रूफ जैकेट और मोबाइल बरामद किया था। इस मामले में थाना जगदीशपुरा में मुकदमा दर्ज हुआ था। केस न्यायालय में विचाराधीन है।
ये भी पढ़ें – यूएस नागरिकों को ठगने वाला गैंग: अमेरिकी नागरिक ने खुलवाया था फर्जी कॉल सेंटर, डॉलर में कमाई; पहले दी ट्रेनिंग
निकाला जा रहा जेल से डाटा
एसटीएफ के रडार पर अब मुख्तार अंसारी के करीबी आ गए हैं। इसके लिए जेल से डाटा निकाला जा रहा है। बताया गया है कि मुख्तार अंसारी के संंपर्क में कई नेता भी थे। उनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। पिछले दिनों ताजगंज क्षेत्र से एक को उठाया गया था। उनसे पूछताछ की गई थी।
[ad_2]
Source link