[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के थाना रिफाइनरी के बरारी पर रिलाइंस पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। बाइक सवार युवक मथुरा से अपने घर फरह लौट रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिए।
थाना फरह के कस्बा निवासी हरिओम(24) पुत्र वीरी सिंह और कन्हैया(25) पुत्र बिजेंद्र निवासी फतिहा बाइक से स्वर होकर मथुरा से फरह लौट रहे थे। बाइक सवार युवक थाना रिफाइनरी के गांव बरारी के पास रिलायंस पेट्रोल पंप के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
मौके पर ही बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिए। युवकों की मौत से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया।
बरारी चौकी प्रभारी हरेंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। हादसा करीब रात नौ बजे का है। अज्ञात वाहन चालक की तलाश की जा रही है।
[ad_2]
Source link