[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के सिकंदरा क्षेत्र में रहने वाला एक परिवार दहशत में है। उसे एक सिरफिरा कॉल करके और व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर परेशान कर रहा है। आए दिन गालीगलौज करता है, जान से मारने की धमकी देता है। विरोध करने पर उसकी बहन की फोटो अश्लील फोटो से जोड़कर ब्लैकमेल कर रहा है। मामले में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि उसके मोबाइल पर 20 अक्तूबर की रात एक कॉल आई। रिसीव करते ही एक व्यक्ति ने गाली देना शुरू कर दिया। मना करने पर जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने फोन काट दिया। बाद में मोबाइल पर मैसेज करने लगा। मैसेज में अश्लील बातें लिखी थीं। एक दिन आरोपी ने उसकी बहन फोटो को किसी अश्लील फोटो से जोड़कर बनाए फोटो भेजे और वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा।
कॉल करने वाला व्यक्ति कई बार ऐसा कर चुका है। थाने पर शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। एसएसपी ऑफिस में भी प्रार्थनापत्र भेजने पर कुछ नहीं हुआ। इस पर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। अब मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी के बारे में पता कर रही है।
[ad_2]
Source link