[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा की एक कोचिंग में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही दरोगा की बेटी दहशत में है। उसे अनजान नंबर से परेशान किया जा रहा है। अनजान नंबर से मैसेज भेजकर छात्रा को अगवा कर दुष्कर्म और हत्या की धमकी दी गई है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इटावा की रहने वाली छात्रा न्यू आगरा क्षेत्र में किराये के मकान में रहती है। यहीं एक कोचिंग में पढ़ाई करती है। छात्रा ने पुलिस को बताया कि उसके पास एक दिसंबर की दोपहर 11:43 बजे मैसेज आया। मैसेज करने वाले ने फोटो भेजने के लिए लिखा। मैसेज कर पूछा कि तुम कौन हो? क्या चाहते हो? इस पर मैसेज करने वाले ने अश्लील मैसेज भेजे।
वीडियो कॉल भी करता है आरोपी
मैसेज भेजने वाले ने धमकी दी कि वह अगवा कर दुष्कर्म करेगा। इसके बाद हत्या कर देगा। वह वीडियो कॉल भी करता है। इससे वह दहशत में है। छात्रा के पिता दरोगा और भाई अधिवक्ता हैं। जब से छात्रा के पास धमकी भरे मैसेज आए हैं, तब से छात्रा डरी सहमी रहती है।
छात्रा ने परिजन को नहीं बताया है। उसे डर है कि बताने पर परिजन वापस बुला लेंगे। कुछ दिन उसने कोचिंग जाना बंद किया। इस पर सहेलियों ने पूछा और हिम्मत दी। तब से वो कोचिंग जा रही है। थाना न्यू आगरा पुलिस का कहना है कि नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। विवेचना की जा रही है।
[ad_2]
Source link