[ad_1]
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने 17 फरवरी को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत होने वाली सेमेस्टर परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। 17 फरवरी की परीक्षाएं 11 मार्च को होंगी। इसमें स्नातक और पारास्नातक की सभी सेमेस्टर परीक्षाओं के कार्यक्रम बदले गए हैं।
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय सेल्फ फाइनेंस कॉलेज एसोसिएशन के अध्यक्ष कृपाल सिंह आर्य, राजीव कुमार और ब्रजेश शर्मा ने ज्ञापन सौंपा था कि 17 फरवरी को पुलिस भर्ती परीक्षा होने के कारण कई छात्र पुलिस भर्ती की परीक्षा से वंचित हो जाएंगे। ऐसे में 17 फरवरी को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी जाए। देर रात विश्वविद्यालय प्रशासन ने 17 फरवरी की परीक्षा में बदलाव कर दिया। इससे छात्रों के सामने असमंजस नहीं रहेगा।
14 से भरे जाएंगे एमएड के परीक्षा फॉर्म
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की एमएड सत्र 2023-25 प्रथम सेमेस्टर (मुख्य परीक्षा), सत्र 2022-24 प्रथम सेमेस्टर (पुनः परीक्षा एवं भूतपूर्व परीक्षा), सत्र 2022-24 द्वितीय सेमेस्टर (मुख्य, पुनः एवं भूतपूर्व परीक्षा), सत्र 2021-23 तृतीय सेमेस्टर (मुख्य, पुनः एवं भूतपूर्व परीक्षा) एवं सत्र 2020-22 चतुर्थ सेमेस्टर (मुख्य, पुनः एवं भूतपूर्व परीक्षा) के छात्र-छात्राओं के परीक्षा फॉर्म 14 से 22 फरवरी के बीच भरे जाएंगे। परीक्षा नियंत्रक के मुताबिक एमएड के सभी छात्र-छात्राएं जो इन परीक्षाओं के आवेदन पत्र भरना चाहते हैं, वह विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.dbrau.org.in पर संबंधित काॅलेज के माध्यम से ऑनलाइन भर सकते हैं।
[ad_2]
Source link