[ad_1]
परिषदीय विद्यालय में विद्यार्थी
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
फिरोजाबाद के परिषदीय तथा सहायता प्राप्त विद्यालयों में डीबीटी से लाभान्वित बच्चों की पूर्ण यूनिफार्म, जूता, मोजा आदि में मोबाइल एप के माध्यम से फोटो अपलोड करनी होगी, ताकि समीक्षा की जा सके यूनिफॉर्म खरीदी है या नहीं। महानिदेशक स्कूल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को फरमान जारी किया है।
जिले में 1827 परिषदीय विद्यालय, 58 सहायता प्राप्त से संबद्ध विद्यालयों में 1.89 लाख बच्चे पंजीकृत हैं। पहली से आठवीं कक्षा के बच्चों को दो सेट नि:शुल्क यूनिफॉर्म, जूता, मोजा, बैग आदि के लिए शासन से सीधे अभिभावकों के खाते में 1200 रुपये भेजी जा रही है, लेकिन अभी तक सभी बच्चों ने ड्रेस, जूता मोजा और बैग नहीं खरीदा है। विभाग अब इसकी समीक्षा करेगा। इसके लिए शिक्षकों को शिक्षा विभाग के प्रेरणा पोर्टल पर छात्र-छात्राओं की पूर्ण यूनिफॉर्म में फोटो अपलोड करनी होगी। पुष्टि होने के बाद ही उन्हें नए सत्र के लिए ड्रेस की धनराशि मिलेगी। वहीं क्रॉस चेकिंग के साथ ही धनराशि का सही इस्तेमाल होगा।
विभाग के अनुसार नए शैक्षिक सत्र 2022-23 में 1.10 लाख बच्चों के अभिभावकों के खाते में डीबीटी के जरिये धनराशि जारी की गई है। ऐसे में यह सत्यापित किया जा रहा है कि धनराशि का कितना उपयोग हुआ है। बीएसए अंजली अग्रवाल का कहना कि बच्चों की पूर्ण स्कूल ड्रेस में फोटो प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड कराने के लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर दिया गया है। बच्चों के जिन अभिभावकों ने अभी तक स्कूल ड्रेस नहीं खरीदी है उन्हें खरीदने के लिए प्रेरित किया जायगा।
[ad_2]
Source link