[ad_1]
ख़बर सुनें
एत्मादपुर। चचेरी बहन की शादी के कार्ड बांटने बाइक से जा रहे युवक और उसके भांजे की सड़क हादसे में मौत हो गई। गढ़ी महासिंह गांव के समीप वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी थी। हादसे में एक अन्य बाइक पर साथ रहे तीन लोग घायल हो गए।
हादसा बुधवार की शाम करीब 6 बजे का है। नवलपुर गांव निवासी आकाश (20) चाचा नरोत्तम की बेटी की शादी के कार्ड बांटने के लिए भांजे आदित्य (15) पुत्र विनोद निवासी गढ़ी महराम व दोस्तों नेहना, डैनी व डैनी के मामा के साथ दो बाइकों से गांव गढ़ी महाराम जा रहे थे। रास्ते में गढ़ी महासिंह के पास किसी वाहन ने उनकी बाइकों में टक्कर मार दी। हादसे में आकाश और भांजे आदित्य की मौके पर ही मौत हो गई।
थाना प्रभारी सर्वेश कुमार ने बताया कि तीनों घायलों को उपचार के लिए आगरा भेज दिया है। हादसे से शादीवाले घर में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिवार के लोग भी पहुंचे। घरवालों ने पुलिस को बताया कि आकाश की चचेरी बहन की 2 दिसंबर को शादी है। जिसके कार्ड बांटने के लिए वह घर से निकला था। हादसे के बाद वाहन समेत चालक भाग निकला।
एत्मादपुर। चचेरी बहन की शादी के कार्ड बांटने बाइक से जा रहे युवक और उसके भांजे की सड़क हादसे में मौत हो गई। गढ़ी महासिंह गांव के समीप वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी थी। हादसे में एक अन्य बाइक पर साथ रहे तीन लोग घायल हो गए।
हादसा बुधवार की शाम करीब 6 बजे का है। नवलपुर गांव निवासी आकाश (20) चाचा नरोत्तम की बेटी की शादी के कार्ड बांटने के लिए भांजे आदित्य (15) पुत्र विनोद निवासी गढ़ी महराम व दोस्तों नेहना, डैनी व डैनी के मामा के साथ दो बाइकों से गांव गढ़ी महाराम जा रहे थे। रास्ते में गढ़ी महासिंह के पास किसी वाहन ने उनकी बाइकों में टक्कर मार दी। हादसे में आकाश और भांजे आदित्य की मौके पर ही मौत हो गई।
थाना प्रभारी सर्वेश कुमार ने बताया कि तीनों घायलों को उपचार के लिए आगरा भेज दिया है। हादसे से शादीवाले घर में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिवार के लोग भी पहुंचे। घरवालों ने पुलिस को बताया कि आकाश की चचेरी बहन की 2 दिसंबर को शादी है। जिसके कार्ड बांटने के लिए वह घर से निकला था। हादसे के बाद वाहन समेत चालक भाग निकला।
[ad_2]
Source link