[ad_1]
थाना न्यू आगरा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में एक दुकानदार और सड़क पर बिरयानी की ठेल लगाने वाले युवक में 250 रुपयों के लेनदेन में विवाद हो गया। दोनों चौकी पहुंचे। मगर, वहां काई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था। वहीं पर दोनों में लात-घूंसे चले। जिसका वीडियो वायरल हो गया।
खंदारी चौराहे के पास न्यू आगरा थाना क्षेत्र निवासी राकेश चौरसिया की ठेके के पास दुकान हैं। उनकी दुकान के सामने टूंडला निवासी युवक बिरयानी की ठेल लगाता है। मंगलवार दोपहर दोनों में 250 रुपये के लेनदेन का विवाद हो गया। दोनों शिकायत करने दयालबाग चौकी पर पहुंचे।
इस दौरान यहां पर कोई पुलिस कर्मी मौजूद नहीं था। वहां दोनों आपस में बहस करने लगे। बात इतनी बढ़ गई कि चौकी पर एक दूसरे से मारपीट करने लगे। चौकी पर मौजूद एक होमगार्ड ने बीच बचाव करने की कोशिश की। मगर उन्होंने बात नहीं मानी। इस दौरान किसी राहगीर ने इसका वीडियो बना लिया। वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
इसके बाद पुलिस हरकत में आई। स्थानीय लोगों ने बताया कि दुकानदार दुकानों के सामने सड़क पर ठेल लगवाने के बदले रुपये लेते है। इससे जाम भी लगता है। न्यू आगरा थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
[ad_2]
Source link