[ad_1]
Agra News
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में गुरुवार को हुए दो सड़क हादसों में व्यापारी और एक छात्र की मौत हो गई। पहला हादसा सिकंदरा चौराहे पर हुआ, जहां दो ट्रक के बीच में फंसे लोडिंग ऑटो सवार युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरी घटना में व्यस्ततम शाहगंज बाजार में घुसे टेंपो ट्रैवलर ने व्यापारी को रौंद दिया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
शाहगंज बाजार में व्यापारी को रौंदा
शहर के व्यस्ततम शाहगंज बाजार में घुसे टेंपो ट्रैवलर ने 65 वर्षीय व्यापारी घनश्याम दास मंगलानी को रौंद दिया। हादसा उस समय हुआ जब बाजार में भारी भीड़ थी। इसी बीच उधर से टेंपो ट्रैवलर गुजरा। हादसे को देख लोगों के रौंगटे खड़े हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर आ गई। मृतक की शिनाख्त के बाद परिवार के लोगों को सूचना दी गई। पुलिस ने टेंपो ट्रैवलर चालक को हिरासत में ले लिया है।
सिकंदरा चौराहे के पास सुबह-सुबह हुआ हादसा
मलपुरा थाना क्षेत्र के गांव टपरा निवासी अंशुल राजपूत (18) आईटीआई का छात्र था। पिता हरी शंकर किसान हैं। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को तड़के 3 बजे सुबह छोटा बेटा अंशुल पड़ोसी बेनीराम के साथ देशराज के टेंपो से सिकंदरा मंडी में गाजर बेचने जा रहा था। रास्ते में सिकंदरा चौराहे के पास तड़के करीब 4 बजे ट्रक ने टैंपो में पीछे से टक्कर मार दी। जिससे टैंपो आगे खड़े ट्रक से जा टकराया। हादसे में अंशुल की मौके पर मौत हो गई। जबकि बेनीराम और देशराज घायल हो गए। संवाद
[ad_2]
Source link