[ad_1]
ट्रक लूटकर भाग रहे बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा में रविवार की रात ट्रक लूटकर भाग रहे बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पैर में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को पतड़ लिया। उन्हें मेडिकल कॉलज में भर्ती कराया गया है। इनके कब्जे से लूटा हुआ ट्रक बरामद कर लिया गया है। मुठभेड़ पिलुआ थाना क्षेत्र में सुन्ना नहर के पास हुई।
एसएसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात करीब 10.30 बजे तीन बदमाशों ने एक ट्रक लूट लिया। उसमें नेस्ले कंपनी का सामान लदा था। सूचना पुलिस को मिली। इस पर पुलिस और इंटेलीजेंस टीम ने बदमाशों का पीछा करना शुरू कर दिया। बदमाश गोकुलपुर गांव के पास खेत में ट्रक से माल उतारकर दूसरे ट्रक में लोड कर रहे थे। इसी समय पुलिस टीम वहां पहुंच गई।
तीसरा साथी भागने में सफल रहा
पुलिस को आता देख बदमाशों ने उन पर फायरिंग झोंक दी। बचाव में पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की। इसमें दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। घायलों में विपन कुमार निवासी काजीखेड़ा, थाना मारहरा और अनिल कुमार निवासी बडैरा, कोतवाली देहात शामिल हैं। इनको करीब रात 2.50 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि तीसरा साथी परविंदर उर्फ बीपी निवासी नगला बेल, थाना पिलुआ भागने में सफल रहा।
यह हुआ बरामद
बताया कि फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए टीम को लगाया गया है। इनके कब्जे से लूटा हुआ ट्रक (सामान सहित- कीमत करीब 1 करोड़ 13 लाख रुपए), दो तमंचे, चार खोखा कारतूस, चार जिंदा कारतूस, चार मोबाइल बरामद हुए हैं। थानाध्यक्ष दिनेश सिंह और इंटेलीजेंस टीम को पुलिस महानिरीक्षक, अलीगढ़ रेंज की ओर से 50 हजार रुपए का पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की गई है।
[ad_2]
Source link