[ad_1]
सड़क हादसा (सांकेतिक तस्वीर)
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के अछनेरा क्षेत्र में सोमवार रात को करीब आठ बजे दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हाईवे पर ट्रक ने बाइक सवारों को रौंद दिया, जिससे दो युवकों की मौत हो गई। दोनों रिश्ते में जीजा-साले थे। हादसे के बाद चालक फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
थाना अछनेरा के गांव मांगरौल जाट निवासी अशोक सोलंकी पुत्र बच्चू सिंह (उम्र 36 वर्ष) अपने साले गोपाल पुत्र तुहीराम निवासी नगला दलशाय थाना मलपुरा के साथ बाइक से रायभा की तरफ से न्यू दक्षिणी बाईपास से बाइक से घर लौट रहे थे। तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया।
हादसे में अशोक और गोपाल मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। हादसे की वजह से हाईवे पर लंबा जाम लग गया। सूचना पर थाना पुलिस पहुंच गई। हाईवे से शव हटवाकर जाम को खुलवाया। वहीं हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया।
[ad_2]
Source link