[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के थाना सदर क्षेत्र में माल रोड पर मंगलवार तड़के बाइक सवार तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीसरा घायल हो गया। हादसा मंगलवार तड़के 4:00 बजे हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया।
जानकारी के मुताबिक ताजगंज के गांव धांधूपुरा निवासी 23 वर्षीय सैन्य कर्मी राम ड्यूटी पर जाने के लिए घर से निकले थे। बुलेट बाइक से मोंटू और पवन उन्हें कैंट रेलवे स्टेशन पर छोड़ने के लिए जा रहे थे। तभी उनकी बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
थाना सदर के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार दहिया ने बताया कि तार घर चौराहे पर पीछे से किसी वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए । पुलिस उन्हें लेकर एसएन इमरजेंसी पहुंची। वहां राम और मोंटू को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि पवन को गंभीर हालत में भर्ती कर लिया है। टक्कर मारने वाले वाहन के बारे में जानकारी की जा रही है।
[ad_2]
Source link