[ad_1]
क्षतिग्रस्त टेंपो
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
कासगंज जिले में सोमवार को कोहरा के कारण 12 घंटे में दूसरा सड़क हादसा हो गया। सहावर क्षेत्र में एटा रोड पर क्षेत्र के ग्राम फरोली के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक टेंपो में टक्कर मार दी। जिससे उसमें सवार एक युवक मौके पर ही मौत हो गई। जबकि घायल युवती ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इससे पूर्व रविवार रात को कोहरे के कारण नदरई क्षेत्र में बोलेरो कार पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे गिर गई थी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी।
सहावर क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में विनय (19) निवासी रामनगर और सावित्री (25) निवासी जलालपुर की मौत हुई। सुबह लगभग 10 बजे विनय और सावित्री टेंपो में सवार हुए। सहावर से चाड़ी के लिए टेंपो उन्हें लेकर जा रहा था। कोहरा काफी अधिक था। ग्राम फरोली के समीप पहुंचने पर तेज रफ्तार ट्रक ने टेंपो में सामने से टक्कर मार दी। जिससे उसमें सवार विनय की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सावित्री गंभीर घायल हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक को लेकर मौके से भाग गया। हादसे की जानकारी होने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल सावित्री को अस्पताल पहुंचाया, जहां पहुंचकर उसने दम तोड़ दिया।
सड़क हादसे की जानकारी पुलिस ने मृतकों के परिजनो को दी। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरने की कार्रवाई कर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। थाना प्रभारी सिद्धार्थ तोमर ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। ट्रक चालक की पुलिस तलाश कर रही है।
[ad_2]
Source link