[ad_1]
सांकेतिक फोटो
– फोटो : social media
ख़बर सुनें
एटा के निधौलीकलां थाना निधौली कलां क्षेत्र के गांव लालपुर के पास शनिवार की देरशाम दो बाइकों में आमने सामने की भिड़त हो गई। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई जबकि मासूम बेटी सहित मां व एक अन्य घायल हो गए। मासूम बच्ची व दूसरी बाइक पर सवार एक अन्य युवक को आगरा रेफर किया गया है।
मेडिकल कॉलेज में कासगंज जनपद के गंजडुडवारा थाना क्षेत्र के गांव बहोटा निवासी रूबी ने बताया वह अपने पति 40 वर्षीय यशवीर व दो वर्षीय बेटी दिव्या के साथ निधौलीकलां थाना क्षेत्र के गांव गहेतू में ननद गुड्डी देवी के घर तेरहवीं संस्कार में शामिल होने के बाद शनिवार की दोपहर आए थे। यहां से तीनो लोग शाम के समय बाइक से वापस जा रहे थे कि गांव लालपुर के पास एक अन्य बाइक से भिड़त हो गई। इस हादसे में पति यशवीर को की मौत हो गई, जब कि बेटी दिव्या को आगरा रेफर किया गया।
वहीं दूसरी बाइक सवार निधौली थाना क्षेत्र के गांव नगला दिलीप निवासी हरवीर अपने बड़े भाई संदीप के साथ जा रहा था, दोनों घायल हो गए। मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों ने हरवीर को मृत घोषित कर दिया और संदीप को आगरा रेफर किया गया है। मृतक हरवीर के पिता छोटेलाल ने बताया दोनों भाई थाना क्षेत्र के गांव अहरमई अपनी बहन को देखने जा रहे थे। इस दौरान हादसा हो गया। निधौलीकलां थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया बाइकों की भिड़त में दो युवकों की मौत हुई है। मां-बेटी सहित तीन घायल हुए हैं।
रोकती रही बहन, लेकिन जाने की थी जिद
मेडिकल कॉलेज में यशवीर की बहन गुड्ढी देवी ने बताया भाई भाभी तेरहवीं संस्कार में आए थे। जब भाई ने गांव जाने की कहने लगे तो कई बार उनसे मना किया लेकिन वह नहीं रुके। कहा कि उन्होंने त्योहार का हवाला दिया और चले आए। उन्होंने बताया भाई के तीन छोटे- छोटे बच्चे हैं।
सूरत से आज ही लौटा था हरवीर
मेडिकल कॉलेज में छोटेलाल ने बताया उसका बेटा हरवीर दीवाली के त्योहार के चलते सूरत से शनिवार की सुबह ही वापस आया था। वह सूरत में प्राइवेट नौकरी करता है और गांव अहरमई में अपनी बहन को देखने गया था। बेटी का ऑपरेशन होकर आया है। दोनों बेटा उसे देखने जा रहे थे, तभी हादसा हो गया।
[ad_2]
Source link