[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा कैंट स्टेशन पर आने वाली विभिन्न राज्यों की ट्रेनों से गांजे की तस्करी पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। मंगलवार को आरपीएफ ने आगरा कैंट स्टेशन से विशाखापट्टनम से गांजा लेकर आ रहे अन्तर्राज्यीय दो गांजा तस्करों को पकड़ा है। आरोपियों के पास से 27 किलो गांजा बरामद किया गया है।
पुलिस अधीक्षक रेलवे मो. मुश्ताक द्वारा चलती ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर आपराधिक घटनाओं एवं मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। रविवार के इसके तहत की गई चेकिंग के दौरान जीआरपी व आरपीएफ की संयुक्त टीम द्वारा दो अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर विक्रम सिंह पुत्र जयपाल और गोपाल सिंह पुत्र पृथ्वी सिंह को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से टीम ने 27 किलोग्राम गांजा बरामद किया है।
पुलिस ने बताया कि विक्रम सिंह ग्राम दीनवालाडखानी थाना फतेहपुर जिला सीकर राजस्थान का रहने वाला है, वहीं गोपाल सिंह ग्राम खाकोली थाना सदर कोतवाली जिला सीकर राजस्थान का है। पूछाताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे लोग विशाखापट्टनम से गांजा लेकर आते हैं, जो छोटी-छोटी पुड़ियां बना कर अपने आस-पास के इलाके में नशा करने वाले लोगों को बेच देते हैं।
[ad_2]
Source link