[ad_1]
Firozabad: सुनाव माइनर कटने से 200 बीघा फसल जलमग्न
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में फरिहा क्षेत्र में सुनाव माइनर के पास माइनर कटने से करीब दो सौ बीघा किसानों की गेहूं एवं सरसों की फसल जलमग्न हो गई। किसानों ने फावड़े से पानी रोकने का प्रयास किया। सफलता नहीं मिलने पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। सूचना पर सिंचाई विभाग के अधिकारी जेसीबी के साथ पहुंच गए। दोपहर तक पानी बंद नहीं हो सका था। किसानों ने फसलों में भरे पानी की निकासी कराए जाने, नुकसान का आकलन कराके मुआवजा दिए जाने की मांग की है।
सुनाव माइनर में पानी छोड़े जाने के साथ रविवार की रात माइनर की पटरी कटने के साथ पानी का रुख सीधे किसानों के खेतों की ओर हो गया। सुबह सुनाव निवासी किसान खेतों की ओर गए तो फसलों में पानी भरा देखा। किसान माइनर की पटरी बांधने के लिए गए, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल सकी। क्योंकि पानी का बहाव काफी तेज था। किसानों ने इसकी सूचना सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दी।
[ad_2]
Source link