[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर अजब हाल है। यहां हर चीज की दर तय है, इसके बावजूद दिल्ली से आए दो ब्रिटिश पर्यटकों को पांच मिनट वॉशरूम इस्तेमाल करने के लिए 224 रुपये देने पड़े। हालांकि यह भुगतान उन्हें रिसीव करने आए गाइड ने किया। गाइड ने इसकी शिकायत भी की है।
आगरा कैंट स्टेशन पर बीते दिनों दो ब्रिटिश सैलानी दिल्ली से गतिमान एक्सप्रेस पर आए थे। यहां उन्हें रिसीव करने गाइड आईसी श्रीवास्तव कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचे। श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रेन से उतरने के बाद सैलानियों ने वॉशरूम जाने की इच्छा बताई। इस पर उन्हें प्लेटफार्म नंबर एक पर मौजूद एग्जिक्यूटिव लाउंज में भेज दिया।
यह चार्ज लगाया
पांच मिनट बाद ही दोनों बाहर आए तो वॉशरूम इस्तेमाल करने का चार्ज 100 रुपये और 12 रुपये जीएसटी सहित 112 रुपये प्रति व्यक्ति बताया गया। पता चलने पर उन्होंने आपत्ति जताई। लेकिन कर्मचारी के न मानने पर खुद ही दोनों सैलानियों का भुगतान 224 रुपये किया।
[ad_2]
Source link