[ad_1]
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत चल रही विषम सेमेस्टर की परीक्षा में दो केंद्रों पर बोलकर नकल कराए जाने का मामला पकड़ा गया है। परीक्षार्थियों की कॉपियों में 80 फीसदी से अधिक उत्तर समान रूप से हल किए गए थे। दोनों परीक्षा केंद्र निरस्त कर दिए गए हैं।
वहीं, अनियमितता की शिकायत पर दो परीक्षा केंद्रों पर पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश के मुताबिक श्री रघुवीर सिंह महाविद्यालय, उतरारा, फिरोजाबाद में 31 जनवरी को पहली पाली में बीए तृतीय सेमेस्टर की समाजशास्त्र की परीक्षा में उड़नदस्ते ने सामूहिक नकल पकड़े जाने की संस्तुति की थी।
[ad_2]
Source link