[ad_1]
शिकोहाबाद के बंशी नगर में गुरुवार की सुबह सुनील का पुराना मकान धराशायी हो गया। जिसके मलबे में परिवार के लोग दब गए। सुनील के छह वर्षीय पुत्र शिवम की मौत हो गई। सात लोग घायल हो गए। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जसराना के गांव नगला गवे निवासी ईशाक अली (57) पुत्र असगर अली अपने पुत्र जाहिद अली (13) के साथ घर के बाहर बने छप्पर में सो रहे थे। गुरुवार की सुबह चार बजे तेज बरसात के चलते दीवार गिर गई। मलबे में दबकर जहां ईशाक अली की मौके पर ही मौत हो गई, उसका पुत्र जाहिद अली घायल हो गया।
हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने मलबे में दबे अधेड़ को बाहर निकाला। सूचना मिलने पर एसडीएम विवेक राजपूत, तहसीलदार पुष्पेंद्र सिंह एवं पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को समझाते हुए मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की बात कही।
टूंडला के गांव नगला सदा में मकान की दीवार दुकान पर गिरने से दुकान में बैठे 65 वर्षीय तोड़ी सिंह और सात वर्षीय अर्पित पुत्र योगेश मलबे के नीचे दब गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
[ad_2]
Source link