[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के आजमपाड़ा और ख्वासपुरा क्षेत्र के 40 हजार से ज्यादा लोगों की समस्या को दूर कराने के लिए पार्षदों को धरने पर बैठना पड़ा। आजमपाड़ा के पार्षद राहुल चौधरी और ख्वासपुरा की पार्षद जरीना बेगम बुधवार को नगर आयुक्त कार्यालय पर धरने पर बैठीं। आरोप है कि 6 घंटे तक धरने पर बैठने के बाद भी उनकी शिकायतें किसी अफसर ने नहीं सुनीं। इससे पहले सत्ताधारी भाजपा के पार्षदों रवि शर्मा और विमल गुप्ता ने निगम में ही धरना दिया था।
सपा पार्षद दल नेता राहुल चौधरी दोपहर में नगर निगम में धरने पर बैठे। उन्होंने बताया कि नगर आयुक्त समेत अफसरों से स्ट्रीट लाइटें बंद होने और सड़कों की मरम्मत की मांग कर चुके हैं, पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। स्ट्रीट लाइटें ठीक करने के लिए ज्यादा बजट नहीं चाहिए। किसी के तार टूटे हैं तो कहीं बल्ब नहीं है। छोटी छोटी समस्याओं के कारण उनके क्षेत्र में अंधेरा है।
ख्वासपुरा की पार्षद जरीना बेगम ने भी क्षेत्र में अंधेरा पसरा होने पर नाराजगी जताई। कहा कि बारिश के कारण सड़कें जर्जर हैं और अंधेरे में हादसे हो रहे हैं। शहर में 15 हजार से ज्यादा लाइटें खराब होने के आरोप लगाए गए।
[ad_2]
Source link