[ad_1]
आवारा कुत्ते।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में होली की मस्ती के बीच चेहरे पर डरावना मास्क लगाए दो बच्चों पर कुत्तों ने हमला कर दिया। हमले में बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटनाएं दन्नाहार और शहर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को हुईं।
कोतवाली क्षेत्र के गांव पनिहार निवासी प्रदीप कुमार का 10 वर्षीय पुत्र शिवम मंगलवार की सुबह चेहरे पर मास्क लगाकर घर के बाहर रंग खेल रहा था। तभी गली में घूम रहे कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से घबराकर बालक गिर गया।
बच्चे पर कुत्तों को हमला करते देख परिजन व आसपास के लोग आ गए। कुत्तों को खदेड़ कर भगाया। गंभीर हालत में शिवम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। दूसरी घटना दन्नाहार क्षेत्र के गांव जरामई निवासी नीरज का दो वर्षीय पुत्र दोहरी मंगलवार की दोपहर घर के बाहर मास्क लगाकर खेल रहा था।
पास ही परिजन व आसपास के लोग मौजूद थे। तभी एक कुत्ते ने बच्चे पर हमला कर दिया। उसके हाथ और पैर में काट लिया। परिजन ने डंडा आदि से कुत्ते को भगाकर बच्चे को बचाया। घायल बालक को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया।
[ad_2]
Source link