[ad_1]
हादसे में क्षतिग्रस्त कार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में मरीज को लेकर इटावा जा रही कार सामने से आ रही एक अन्य कार से भिड़ गई। गनीमत रही कि हादसे में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। इस घटना में कार सवार घायल हो गए। जिन्हें सूचना पर पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया है।
बुधवार देर रात एक कार फिरोजाबाद से मरीज को लेकर इटावा की ओर जा रही थी। जब वह मैनपुरी चौराहे के समीप पहुंची। तभी समाने से आ रही एक अन्य कार से भिड़ंत हो गई। दोनों कारों की आमने-सामने की भिड़ंत होने पर कारों के अंदर बैठे लोगों की चीखें निकल गईं। आसपास लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी मौके पर जा पहुंची। जहां पुलिस ने दोनों कारों में सवार लोगों को कार से बाहर निकाला और तत्काल ही उपचार के लिए एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज भेज दिया।
साथ ही दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को संतजनू बाबा चौकी पर खड़ा कर दिया गया। हादसे में सारी पली, रूखसार निवासीगण महारिया पुरवा जालौन घायल हो गए। जिनका जिला संयुक्त चिकित्सालय में उपचार कराया गया। शेष अन्य मामूली चोटिलों ने प्राइवेट निजी चिकित्सालय में उपचार कराया। वहीं एक अन्य हादसे में राजा, विक्रम निवासी मोहल्ला खेड़ा, रेखा रानी निवासी मोहल्ला खेड़ा घायल हुए हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
[ad_2]
Source link